breaking lineUncategorizedWorldखेलमनोरंजन
‘अगर कोविड-19 की वैक्सीन नहीं बनी तो ओलंपिक 2021 मुश्किल’
नई दिल्ली: ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जब तक कोविड-19 की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती है, तब तक टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना ‘बहुत अवास्तविक’ है। प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा कि ओलंपिक के समय पर होने के लिए वैक्सीन का होना जरूरी है ताकि ओलंपिक 2021 का आयोजन हो सके। उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन की खोज जल्द ही कर ली जाएगी।
श्रीधर ने बीबीसी से कहा, “वैज्ञानिकों से हम सुन रहे हैं कि यह संभव हो सकता है। मैंने सोचा था कि यह एक साल या डेढ़ साल दूर होगा, लेकिन अब हम सुन रहे हैं कि यह जल्द ही आ सकता है।”