breaking lineकोंडागांवछत्तीसगढ़
विवाह पंजीयन के संबंध में दावा आपत्ति 23 अप्रैल तक आमंत्रित
कोण्डागांव:न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार वर रतन पिता सोनाधर नेताम (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम चिलपुटी, तह.-कोण्डागांव एवं वधु कु.बंदेष्वरी गोटा पिता स्व.रामेष्वर गोटा (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम कन्हारगांव, तह.-भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर द्वारा विषेष विवाह अधिनियम 1954 के अध्याय 5 के अधीन अपने विवाह पंजीयन के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तावित विवाह पंजीयन के विरुद्ध दावा-आपत्ति करने हेतु दिनांक 23 अप्रैल 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर कोई सुनवाई नहीं होगी।