शराबबंदी का उचित अवसर राज्य सरकार पूर्णत: शराबबंदी लागू करे- सीताराम साहू
कवर्धा- करोना के इस वैश्विक महामारी ने हम सबको एक सीधा सादा और सरल जीवन जीने पर मजबूर कर दिया । हम सब अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहकर इस कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इस दौरान यह हम सबको सीख दे गया की सीमित और उपलब्ध संसाधन से हम सब एक बेहतर और संयमित जीवन जी सकते हैं।
एक महीने के इस लॉक डाउन के दौरान अनुभव हुवा है की यह समय शराब को पूर्ण विराम लगाने का सही अवसर है जिससे समाज में फैले बुराईयों को भी विराम लगाया जा सके । एक तरफ जहां विकास की चकाचौंध में और भाग – दौड़ भरी जीवनशैली से हम अपने आदर्शों और मूल्यों को भूलते जा रहे थे , वही समाजिक सरोकारों को भी भूल रहे थे । जगह-जगह शराब परोसे जा रहे थे , मांस , मटन और अन्य असामाजिक गतिविधियां दिन-ब-दिन बढ़ रही थी ।ऐसे में अचानक करोना संक्रमण ने हम सबको एक अच्छी और सरल जिंदगी जीने का पाठ सिखा दिया है
आज शराब की दुकान 1 माह से बंद है। इससे छत्तीसगढ़ की जनता सुकून महसूस कर रही है और परिवार के सदस्य इस चिंता से मुक्त हो गए हैं। उन्हें पता है कि जब तक शराब बिकेगी तब तक लोग पिएंगे लेकिन जब शराब की दुकान ही बंद है पीने वाले भी समझ गए हैं और धीरे-धीरे एक अच्छी आदत विकसित हो रही है। जो प्रतिदिन शराब का सेवन करते थे उनके चेहरों पर भी चमक आ गई है, अब वे घर में ही भर पेट खाना खा रहे हैं और परिवार के साथ आनंदमय जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं । पहले यह दृश्य मुश्किल से ही देखने को मिलता था । आज घर में शांति का माहौल है जब शराब दुकानें खुली रहती ऐसा नजारा देखने को नही मिल रहा था। अपराध की घटनाएं व सड़कों पर दुर्घटना भी कम हुई है , यह एक उचित अवसर है जब लोगों ने मान लिया है कि अब शराब नहीं मिलेगा ।वह अभी इस आचरण को आगे बढ़ा सकते हैं यह एक शानदार समय और अवसर है जब राज्य सरकार पूर्ण शराबबंदी लागू कर सकती है । इससे सरकार को भी ज्यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि समय ही ऐसा है कि इसे संभाल लेंगे। आज रोजगार के उचित अवसर देकर उन लोगों को व्यस्त रखा जा सकता है ।
मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ कि अपने वादे के मुताबिक हमारे इस छोटे से छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करें और छत्तीसगढ़ की जनता को एक खुशहाल जीवन जीने में मदद करें । शराबबंदी का यह एक अवसर हमारे सामने में है , इसे चुनौती के रूप में लेकर शराबबंदी लागू किया जाना चाहिए ।