ग्राम पंचायत विकास योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कांकेर जिले को मिलेगा पुरस्कार
उत्तर बस्तर कांकेर:जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में लाईन डिपार्टमेन्ट के साथ अभिसरण कर तथा गांव में उपलब्ध संसाधनों व आवश्यकताओं को देखते हुए वहॉ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सभा से चर्चा व जानकारी लेकर गांव को विकास की 05 वर्षों के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में कार्ययोजना तैयार किया गया है, जिसमें कांकेर जिले के ‘‘ग्राम पंचायत विकास योजना (ळच्क्च्द्ध’’ की सराहना राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। ‘‘पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार , नई दिल्ली’’ के द्वारा पहली बार ‘‘ग्राम पंचायत विकास योजना (ळच्क्च्)’’ को राष्ट्रीय पुरस्कार के श्रेणी में शामिल किया गया है। प्रथम वर्ष में ही उक्त पुरस्कार के लिए कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भिलाई को नामित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.ॅ संजय कन्नौजे ने इसका श्रेय जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, समस्त सरपंचों, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा जिला पंचायत टीम को दिया है। जिले के कलेक्टर श्री के.एल. चौहान और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में कांकेर जिला विगत वर्षों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं का दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर क्रियान्वयन करने का कार्य लगातार कर रहा है।