लॉक डाउन के नाम पर लोगो से caf व पुलिस के जवान कर रहे बदसलूकी व दुर्व्यवहार
Ashok Sahu
कवर्धा- कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने सब अपने अपने तरीके से प्रशासन की मदद कर रहे हैं। लेकिन उसके बदले जनता व लोगों को caf व पुलिस के जवानों की बदसलूकी और धमकी मिल रही है।
जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में 11 बजे तक खरीदी के लिए छूट मिला हुआ था और अब शाम 4 बजे तक लेकिन सब्जी बाजार व अन्य स्थानों पर डियूटी करने वाले caf के जवान लोगो के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है। लोगो के साथ बदसलूकी की जा रही है। इससे लोग अधिक परेशान हो चुके है। लगातार इस प्रकार के व्यवहार से जनता त्रस्त हो चुकी है। यहां तक के caf के जवान मारपीट पर उतारू हो जाते है। बाजार में वाहन खड़ा करवाने के दौरान लोगो से बदसलूकी की जाती है। यहां तक कि caf के जवान धमकी तक दे रहे है। जनता डरी हुई है पर किसके पास शिकायत करे यह समझ से परे है। कर्मचारी आईकार्ड लगाकर जाते है तब भी उनके साथ caf व पुलिस जवानों का व्यवहार वैसी ही रहता है। जबकि इस महामारी से लड़ने सब सहयोग कर रहे है। ऐसे में जवानों का ऐसा व्यवहार लोगो को पीड़ा देने वाला है। इसी प्रकार जिला अस्पताल में काम करने वाले विकास कुर्रे को जमकर पीठ दिया था। जिसकी शिकायत sp के पास किया गया। इस प्रकार किसी के साथ भी मारपीट व बदसलूकी की जा रही है।