श्रमिक भरत को कार्यस्थल जाने की मिली सशर्त अनुमति
रायपुर:श्रम विभाग के सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री सोनमणि बोरा के निर्देशन पर श्रमिक भरत सिंह को कार्यस्थल जाने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण प्रतिनार गुरूद्वारा, रायपुर निवासी श्रमिक भरत सिंह बिलासपुर में फंस गए थे। उन्हें जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा उन्हें राहत शिविर रैन बसेरा में लगभग एक महीने से रखा गया है। उनके स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।
केन्द्र सरकार द्वार शिविरों में फंसे हुए श्रमिकों को छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर ही अपने कार्यस्थल पर लौटने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इस आधार पर श्रमिक श्री भरत सिंह द्वार सहमति प्रदान करने पर उन्हें सशर्त कार्यस्थल पर लौटने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्हें कार्य के दौरान मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा गया है।