breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
श्रम सचिव के निर्देश 334 श्रमिकों को 50.96 लाख रूपए का वेतन भुगतान
रायपुर:श्रम विभाग के सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री सोनमणि बोरा के निर्देश पर दुर्ग और मुंगेली जिले में कार्यरत 334 श्रमिकों को 50 लाख 96 हजार रूपए का वेतन भुगतान कराया गया। श्रम विभाग को श्रमिकों द्वारा मिली शिकायत पर विभाग के अधिकारियों द्वार संबंधित संस्थानों एवं नियोजकों से समन्वय एवं परीक्षण कर श्रमिकों का वेतन भुगतान कराया गया है। इसमें शिवालिक इंडिया लिमिटेड, हथखोज भिलाई, जिला दुर्ग में कार्यरत 231 श्रमिकों को माह मार्च 2020 का वेतन 42 लाख 6 हजार रूपए का भुगतान बैंक के माध्यम से करा दिया गया हैं। वहीं मुंगेली जिले के पदमावती गुड़ फैक्ट्री मुंगेली में कार्यरत 103 श्रमिकों को श्रम विभाग के अधिकारियों की मदद से लगभग 8 लाख 90 हजार रूपए का भुगतान कराया गया।