breaking lineGlobal TradeWorldनई दिल्लीबॉलीवुडमुंबई
निधन/ एक्टर इरफ़ान ख़ान का निधन, बॉलीवुड को बड़ा झटका
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। फिल्म जगत के शानदार अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे। इरफान ने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म डायरेक्टर शूजित सिरकार ने एक ट्वीट के जरिए इरफान के निधन के बारे में जानकारी दी है। डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे प्यारी दोस्त इरफान तुम लड़े.. लड़े और बहुत लड़े…मैं तुम पर हमेशा गर्व महसू करूंगा। शांति और ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।