आबकारी टीम ने बरामद किया 20 लीटर महुआ शराब
धमतरी:नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकान, मद्य भाण्डागार धमतरी, एफ.एल.3 होटल बार, एफ.एल.4-क क्लब को बंद रखने के लिये निर्देशित किया गया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, परिवहन तथा विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल ने बताया कि दल द्वारा मगरलोड के ग्राम मड़वापथरा के जंगल में छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के दो जरिकेन में 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब एवं 300 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.एच.यदु, आबकारी उप निरीक्षक श्री शरद कुमार जायसवाल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।