रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्यो में एक लाख पच्चीस हजार से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार
Ashok Sahu
कोविड-19 के लाॅकडाउन में मनरेगा के कार्याे से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
कवर्धा- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत एक लाख पच्चीस हजार से अधिक मजदूरों को आज कबीरधाम जिले में रोजगार मिल रहा है। नोवेल कोरोना वायरस के लाॅकडाउन में मनरेगा से अपने गांव में मिलता रोजगार मजदूरों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। निर्माण कार्य में पूरी सर्तकता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीण कार्य में लगें है। 29 अप्रेल कि स्थिति में बोड़ला विकासखण्ड के 118 ग्राम पंचायतों में 31535 मजदूर कार्यरत है । इसी तरह जनपद पंचायत कवर्धा के 101 ग्राम पंचायतों में 33930 मजदूर कार्य में लगें है। जनपद पंचायत पण्डरिया के 133 ग्राम पंचायतों में 30772 मजदूरों को रोजगार मिला है तो वही जनपद पंचायत स.लोहारा के 81 ग्राम पंचायतों में 29093 मजदूर कार्य कर रहें है। इस तरह कुल 1,25,330 मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना से काम मिला है।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कबीरधाम जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचानें के लिए सोंशल डिस्टेंसिंग के साथ गमछा अथवा मास्क लगाकर कार्य कराया जा रहा है, तथा ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक कार्य स्थल में मजदूरों को साबुन से हाथ धूलाया जाए। माह मार्च के बाद से अब-तक सभी जनपद पंचायतों में नए परिवारों का पंजीयन भी हुआ है। 1780 नए परिवारों को जाॅब कार्ड प्रदाय कर निर्माण कार्य में लगाया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कि स्थिति में 1,25000 से अधिक मजदूर कार्य कर रहें है जो कि मनरेगा योजना प्रारंभ से अब-तक सर्वाधिक मजदूरो का कार्य करना है। इसी तरह प्रतिदिन औसतन 1,20000 से अधिक मजदूर निमार्ण कार्य में लगे है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण, मिटटी सड़क निर्माण, पैठू निर्माण, डबरी निर्माण कार्य, कूप निर्माण कार्य, भूमि सूधार एवं घाट कटींग जैसे अनेक कार्य चल रहें है। जनपद पंचायत बोड़ला में 2856 कार्य, जनपद पंचायत कवर्धा में 1328 कार्य, जनपद पंचायत पंडरिया में 1947 कार्य एवं जनपद पंचायत स.लोहारा में 1274 सहित कुल 7405 निर्माण कार्य पूर्व से ही स्वीकृत किये जा चूके है जिसे ग्रामीणों की मांग पर प्राम्भ किया जा रहा है।
कोविड-19 के लाॅकडाउन में मनरेगा से कराये जा रहे निर्माण कार्य ग्रामीणों के लिए मददगार साबित हो रहा है,क्योंकि आवश्यकता के अनुसार रोजगार पाते हुए उसकी मजदूरी भुगतान ग्रामीण प्राप्त कर रहें है जिससे उनकी जरूरते पूरी हों रही है।