breaking lineकोरबा
युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले नशेड़ी मनचले चढ़े पुलिस के हत्थे
गेवरा- दीपक – रोड में कुत्ता लेकर घूम रही युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे मामला दीपका थाना अंतर्गत झाबर का है युवती से छेड़छाड़ करने के बाद यह युवक उसको धमकी दे रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही उन्हें धर दबोचा जिन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया एक और नाबालिक आरोपी पुलिस सरगर्मी से खोजबीन कर रही है बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी युवक आदतन नशे शौकीन के है।