दुर्ग और कवर्धा में नए 14 कॉरोना मरीज मिले
रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को दुर्ग और कवर्धा में 14 नए मरीज मिले हैं। इनमें दुर्ग में 8 और कवर्धा में 6 मरीज पाजिटिव बताए गए हैं।
सभी दूसरे राज्यों से आए मजदूर
दुर्ग कवर्धा में कोरोना पाजिटिव पाए गए है वे सभी दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ लौटे मजदूर बताए जा रहे हैं।
बता दें कि दूसरे प्रदेश से आये मजदूरों को उनके गृह जिले में टेस्टिंग की जा रही ही। ऐसे लगभग 18 हजार सैंपल टेस्ट किए गए हैं जिसमें 14 सैंपल टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा लगभग 800 सैंपल आना बाकी है।
बता दें कि इससे पहले सूरजपुर में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।