देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 56,342 हुई, अब तक 1,886 की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर बरपा रखा है। अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 2,67,087 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में भी कोरोना से 56,342 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1,886 लोगों की मौत हुई है। पिछले तीन दिनों में दस हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले छह मई को 2680, पांच मई को 3875 मामले मिल थे। चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। चार राज्यों में ही अकेले 1300 से अधिक मौतें हो चुकी हैं जो कुल मौतों का 78 फीसदी के करीब है। सरकार ने बताया कि झारखंड समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। देश में अभी 130 रेडजोन जिले, 284 ऑरेंज जोन तथा 219 ग्रीन जोन वाले जिले हैं। अगले सप्ताह इन जिलों की समीक्षा के बाद नए सिरे से तीन श्रेणियों की सूची बनेगी।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शुक्रवार सुबह 56 हजार को पार कर गई। अब तक देश में 56,342 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1,886 लोगों की मौत हुई है।