कोरबा
DAV के छात्र दोनों भाइयों ने वीडियो जारी कर लोग को LOCKDOWN के नियम का पालन करने कर रहे लोगो को जागरूक
दीपका- लॉक डाउन में सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कैसे करें- सीखे डीएवी स्कूल के इन छात्रों से। कक्षा 5वी का छात्र दिवजोत सिंह संधू और कक्षा 4थी का हरजोत सिंह ने ने अपने अंदाज में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नियमों का पालन करने की आग्रह किया है बच्चों के इस नए अंदाज से उनके सभी को प्रभावित किया । पाली स्वास्थ विभाग में पदस्थ सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंजू गेवरा निवासी के होनहार बच्चे खेलकूद में भी अव्वल रहते हुए अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रहे हैं।