breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़

गांधीनगर सिरकी में 300 व गेवरा हेलीपेड में 500 ट्रकों की क्षमता का पार्किंग यार्ड व रेस्ट शेल्टर बनकर तैयार

सुशील तिवारी

ट्रक ड्राइवर व हेल्पर के लिए कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध

गेवरा दीपका एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र द्वारा कोरोना वाइरस वैश्विक महामारी (COVID-19) के रोकथाम एवं बचाव हेतु अपने बाहरी डंपिंग यार्ड न. 4 व 5, हेलिपैड गेवरा क्षेत्र के पास 500 ट्रकों की क्षमता का पार्किंग यार्ड एवं रेस्ट शेल्टर बनाया गया।

एसईसीएल, गेवरा परियोजना एवं कार्यालय द्वारा देश की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु लॉकडाउन अवधि के दौरान भी खदान एवं कार्यालय की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कोरोना वाइरस (COVID-19) से बचाव के सभी एहतियात जैसे- थर्मल स्क्रीनिंग, फेस मास्क को अनिवार्य रूप से पहनकर और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ-साथ ‘सामाजिक दुरी’ का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा हैं। पॉवर प्लांटो एवं लघु उद्योगों को कोयला आपूर्ति हेतु गेवरा खदान द्वारा रोड सेल के माध्यम से अनेक ट्रकों के द्वारा कोयला परिवहन किया जाता हैं और इस हेतु राज्य एवं देश के अलग-अलग क्षेत्रों से ट्रक ड्राइवर्स एवं हेल्पर रोजाना यात्रा करते हैं, जिस कारण खदान के आस-पास की सघन आबादी में कोरोना वाइरस के फैलाव का खतरा बन सकता हैं । अतः कोरोना वाइरस के फैलाव के इस खतरे की रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर कलेक्टर महोदया, कोरबा के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. के. पाल के कुशल नेतृत्व में गेवरा क्षेत्र द्वारा अपने बाहरी डंपिंग यार्ड न. 4 व 5, हेलिपैड गेवरा क्षेत्र के पास 500 ट्रकों की क्षमता का पार्किंग यार्ड बनाया गया हैं, ताकि बाहर सडक पर अथवा सघन आबादी के निकट ट्रको का ठहराव एवं आवागमन घटाया जा सके, जिससे सडक से ट्रेफिक लोड भी कम होगा और कोरोना के प्रसार की संभावना नही रहेगी । उक्त पार्किंग क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर्स एवं उनके हेल्पर्स के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था गेवरा क्षेत्र द्वारा की गयी हैं, जिस क्रम में उनके ठहरने, रात्री विश्राम/रेस्ट शेल्टर की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध भोजनालय/ढाबा, पेयजल, स्नानघर/हैंडपंप एवं शौचालयों की व्यवस्था की गयी हैं । कोयला परिवहन हेतु आने-जाने वाले सभी ट्रकों , ड्राइवर्स एवं हेल्पर्स का व्यक्तिगत एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी एवं विवरण नोट किया जा रहा हैं| उक्त पार्किंग स्थल/यार्ड एवं रेस्ट शेल्टर पर कोरोना के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी जरुरी एहतियात जैसे- थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया के साथ-साथ मास्क पहनना एवं सामजिक दूरी को भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं । उक्त पार्किंग स्थल, रेस्ट शेल्टर, आधारभूत संरचना एवं मुलभूत सुविधाओं की आपूर्ति एवं व्यवस्था में गेवरा क्षेत्र के एरिया सेल्स मेनेजर श्री उमेश शर्मा, स्टाफ़ ऑफिसर (सिविल) श्री एस. के. त्रिवेदी एवं टी.ए. इंचार्ज श्री जे. साईं खेतकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । भविष्य में भी आवश्यकतानुसार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गेवरा क्षेत्र कोरोना के रोकथाम एवं बचाव हेतु सभी जरुरी कदम उठाएगा।
खदान में रोजोना लगभग 600-700 ट्रक कोयला दुलाई एवं परिवहन हेतु आवागमन करते हैं। आगमन एवं बहिर्गमन के दौरान बेरियर पर सभी ट्रकों को सैनिटाइज, ड्राइवर्स एवं हेल्पर्स का थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन के साथ-साथ मास्क एवं सामजिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!