श्रमिक स्पेशल ट्रेन पुणे से छत्तीसगढ़ के 1324 श्रमिकों को लेकर 19 मई को आएगी
रायपुर:आगामी 19 मई को पुणे से छत्तीसगढ़ राज्य के 1320 श्रमिक पहुचेंगे। आने वाले श्रमिकों को पुणे से बिलासपुर रवाना किए जाने से पहले समस्त श्रमिको का चिकित्सकीय परीक्षण कराना आवश्यक होगा।कोई भी कोविड़- 19 से पीड़ित या संक्रमित व्यक्ति यात्रा नहीं करेगा।भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरा पालन करते हुए श्रमिको को वापस भेजा जाएगा तथा सभी यात्रियों को पुणे स्टेशन पर पहुंचने एवं ट्रेन में सुरक्षित बैठने की व्यवस्था किया जाएगा।किसी भी श्रमिक से किराया या अन्य कोई भी राशि नहीं ली जाएगी। यह विशेष श्रमिक ट्रेन पुणे रेलवे स्टेशन से 18 मई को रवाना होकर 19 मई को बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक आएगी। रास्ते में ट्रेन दुर्ग ,रायपुर एवं भाटापारा स्टेशनमें भी रूकेगी। सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इस संबंध में महाराष्ट्र के नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है । इस विशेष श्रमिक ट्रेन में छत्तीसगढ़ राज्य के 1324 श्रमिकों की वापसी होगी।जिसमें बलौदाबाजार के 134 ,बलरामपुर के 3,बेमेतरा 346,बिलासपुर 204, दुर्ग 50, जांजगीर-चांपा 39, जशपुर 1,कांकेर 1,कवर्धा 57, कोंडागांव 3,कोरबा 3, महासमुंद 2, मुंगेली 96, पेंड्रा- गौरेला के 46, रायगढ़ 4, रायपुर 169, राजनांदगांव 149 और सरगुजा के 17 श्रमिक शामिल है।