उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की पदस्थापना हेतु साक्षात्कार 23 मई को : बस्तर जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से होगा साक्षात्कार
जगदलपुर:छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देशानुसार जगदलपुर शहर में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर निगम जगदलपुर में आगामी शिक्षा सत्र से कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रारंभ किया जाना है। उक्त विद्यालय में शिक्षक व्यवस्था हेतु बस्तर जिले के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किया गया था।
कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से साक्षात्कार आयोजित कर चयन किया जाएगा। इस हेतु 23 मई 2020 दिन शनिवार को स्थल- जिला पंचायत बस्तर के सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित है। संबंधित आवेदक आधा घंटा पूर्व निर्धारित तिथि एवं स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही कोरोना संक्रमण के तहत् सुरक्षा मापदण्डों का भी साक्षात्कार के दौरान पालन करना सुनिश्चित की जाएगी।