जिले के ग्राम रामपुर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले एक प्रवासी श्रमिक में कोरोना पाॅजीटिव पाने जाने पर देर रात तक डटे रहे कलेक्टर और जिला पंचायत सी.ई.ओ.
तीन किलो मीटर की परिधि कंटेनमेंट जोन घोषित
मुंगेली: मुंगेली जिले मे भी कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले आगरा से विकास खण्ड मुंगेली के रामपुर गांव वापस आया क्वारेंटाइन 22 वर्षीय प्रवासी श्रमिक मे कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। देर रात जांच रिपोर्ट मे उसके कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जाने पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना व्यवस्था बनाये रखने हेतु दल बल के साथ रात भर ग्राम रामपुर मे डटे रहे।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि वर्तमान मेे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजो का सेम्पल जांच हेतु भेजा जा रहा है। जिसमे विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम रामपुर के एक क्वारेंटाइन श्रमिक की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम रामपुर मे नजर रखे हुए है। उन्होने रात मे ही ग्राम रामपुर को सील कर दिया और ग्राम रामपुर के आंगनबाडी केंद्र भवन के पास से तीन किलो मीटर की परिधि पूर्व दिशा मे नहर नाली, लौहड़िया ग्राम , पश्चिम मे बरदुली ग्राम, उत्तर दिशा मे श्मशान, दक्षिण मे दशरंगपुर ग्राम (खार) तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया । उन्होने इन चिन्हाकित कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद करने के निर्देश दिये । उन्होने कहा कि कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरो पर सुनिश्चित करेेगे। सभी प्रकार के वाहनो के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा । मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने और ग्राम रामपुर को सेनेटाइज करने के लिए नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये । उन्होने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।