मास्क नही पहनने व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नही करने पर कार्यवाही
सुशील तिवारी
गेवरा दीपका नगर पालिका दीपका क्षेत्र में जिला दंडाधिकारी कोरबा किरण कौशल के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी कटघोरा सूर्यकिरण के निर्देश पर दीपका कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशिभूषण सोनी की अगुवाई में सोशल डिस्टेनसिंग के पालन नही करने तथा मास्क नही पहनने पर जांच कर 7550 ₹ का जुर्माना/चालानी कार्यवाही की गई।
राजस्व , नगरीय निकाय , पुलिस की संयुक्त टीम में स्वच्छता निरीक्षक सचिन थवाईत, पटवारी प्रशांत दुबे , नीरज चंदेल , मोहनलाल कैवर्त सहित दीपका कुसमुंडा थाना के बल शामिल रहे।
कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री सोनी ने बताया कि लॉक डाउन और 144 धारा के अंतर्गत कोई भी व्यवसाई काला बाजार जमाखोरी करता है तो उसके विरुद्ध आई पी सी की धारा 188 , एपिडेमिक एक्ट की धारा 269, 270 , 271 सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।