जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते मे ही पुनीत टण्डन की मृत्यु
मुंगेली-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज बताया कि दिनांक 23 मई को जिला चिकित्सालय- मुंगेली लाते समय श्रमिक पुनीत टण्डन पिता श्री लोचन टण्डन उम्र 26 वर्ष की मृत्यु हो गई। विदित हो कि मृतक पुनीत टण्डन दिनांक 10 मई को हैदराबाद से अपने निवास ग्राम छीतापुर , विकासखण्ड मुंगेली आया था जिसे शासन के नियमानुसार ग्राम के प्राथमिक शाला छीतापुर में बनाये गये क्वारंेटाईन सेंटर मे रखा गया था। दिनांक 22 मई को सांय 7 बजे बुखार आया था जिस पर गांव की मितानिन द्वारा पैरासीटामाॅल दिया गया था। मृतक पुनीत टण्डन बोल पाने मे अक्षम था तथा इशारे से बात करता था। रात्रि मे मृतक को उल्टी होने पर इसकी सूचना ए.एन.एम. को मिलते ही ए.एन.एम. व ग्राम सचिव के द्वारा मृतक को तत्काल रात्रि 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पण्डरभट्ठा ले जाया गया जहां उसे पैरासीटामाॅल, ओ.आर.एस. ओण्डेस्टेराॅन टेबलेट व मेट्रोनिडाजोल टेबलेट दिया गया था। आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य होने पर मृतक को ग्राम सचिव के द्वारा वापस छीतापुर क्वारेंटाईन सेंटर ले गये थे। दिनांक 23 मई को प्रातः 8 बजे ए.एन.एम. के द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर मे विजिट कर मृतक का हाल पुछा गया था जिस पर मृतक के द्वारा इशारे से दो बार उल्टी व दो बार दस्त होना बताया गया। मरीज की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने हेतु ए.एन.एम. के द्वारा एम्बुलेंस बुलाया गया जिस पर तत्काल सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस रवाना किया गया था किन्तु एम्बुलेंस आने के पूर्व ही ग्राम सचिव के द्वारा स्थानीय व्यवस्था करते हुए मृतक को आॅटो मे बिठाकर जिला चिकित्सालय मुंगेली लाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई । जिला चिकित्सालय मुंगेली में मृतक का आर.डी. कीट से कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है व उसका कोरोना टेस्ट किये जाने हेतु आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल लेकर मेकाहारा, रायपुर भेजा गया है। कलेक्टर जिला मुंगेली के निर्देशानुसार रिपोर्ट आने तक मृतक का शव सिम्स मेडिकल काॅलेज, बिलासपुर के शीत शव गृह भेजा गया है।