अंबेडकर अस्पताल में कोविड वार्ड की नर्स कोरोना पॉजिटिव… साथ ड्यूटी करने वालों को किया क्वारंटाइन
रायपुर- प्रदेश के राजधानी स्थित अंबेडकर अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड की नर्स कोरोना पॉजिटिव आयी है। सूत्रों की माने तो यह नर्स सडडू में मिले कोरोना पेशेंट के संपर्क तब आयी थी। जब वह कोविड वार्ड के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट था।
सूत्र यह भी बताते है कि नर्स बिना पीपीई किट के कोरोना संदिग्ध जो आइसोलेशन वार्ड में था। उसका फाइल देखा था, इसी से नर्स में संक्रमण फैला है। आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्स का जांच सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आयी। नर्स के कोरोना संक्रमित आने के बाद उसके संपर्क आने वाली नर्स और उनके परिजनों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।
संक्रमित पायी गई नर्स की उम्र 45 वर्ष है। उसे माना स्थित कोविड अस्पताल में रखा गया है। यही सडडू में मिले कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज को भी रखा गया है। नर्स के साथ ड्यूटी कर रही नर्सों का मंगलवार को सैंपल लिया जाएगा। साथ ही उनके परिवारों को 14 दिनों के क्वारंटाइन में रख उनका भी सैंपल लिया जाएगा।