नवपदस्थ कलेक्टर शर्मा ने संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया
कवर्धा- जिले के नवपदस्थ कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण के कुछ देर बाद कलेक्टोरेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। बता दे कि रमेश कुमार शर्मा आज कबीरधाम जिले के कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। कलेक्टर शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक लेकर कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा उनके संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत क्वारेंटाईन सेंटरों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने जिला कार्यालय के संयुक्त परिसर में संचालित भू-अभिलेख,मॉडल रिकार्ड रूम, खाद्य विभाग, जिला कोषालय, उद्यानिकी, पशुपालन तथा जिला कार्यालय के रूम नंबर 22 में लिपिकीय कक्ष का निरीक्षण किया तथा वहां पदस्थ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जे.के.ध्रुव, जिला कार्यालय के अधीक्षक राजेन्द्र ध्रुव उपस्थित थे।