सीनियर आईपीएस को हटाने की तैयारी, क्योंकि 10 महीने का रिजल्ट जीरो
Ashok Sahu
रायपुर- राज्य के महत्वपूर्ण विभाग में पदस्थ एक सीनियर आईपीएस को जल्द हटाने की चर्चा जोरो पर है। क्योंकि पिछले 10 माह में उनसे जिस रिजल्ट की अपेक्षा की जा रही थी, उसमें वे फेल हो गया है। उनका परफॉर्मेंस जीरो की तरह ही है। चर्चा है कि उन्हें इसके लिए मुखिया से जोरदार फटकार भी पड़ी है। क्योकि इस सीनियर अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कुछ बड़े अधिकारी पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था, लेकिन वे गिरफ्तारी तो दूर मामले को ही स्टैंड नहीं कर पाए। जबकि इसमें सरकार त्वरित कार्रवाई चाह रही थी। इसलिए पिछली सरकार के करीबियों पर कार्रवाई के जिम्मा दिया गया है। माना यह भी जाता है कि अधिकारी पिछले सरकार के करीबी थे और जिन पर उन्हें कार्रवाई करना है। इसी वजह से उन्हें नाराजगी का सामना करना पड़ा। हालही में सरकार ने काम के आधार पर बड़ा फेरबदल किया है कि एक सीनियर आईपीएस को हटा दिया गया है क्योंकि वे भी अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कर पा रहे थे और रिजल्ट नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्हें तुंरत हटा पर देरी नहीं की गई, जबकि उन्हें एक साल भी नहीं हुआ था। हालांकि इस संबंध में किसी ने आधिकारी पुष्टि नहीं की है, लेकिन महकमे में जमकर चर्चा कि सरकार बड़ा फेरबदल फिर करने वाली है। 15 महीने के काम के आधार पर अधिकारियों को जिम्मेदारी देगी।