Uncategorized

कल से चलेंगी सिटी बसें, एक से दूसरे जिले में भी आ-जा सकेंगे

रायपुर- लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौटने लगी हैं। प्रदेश में अब सिटी बसों को परिचालन भी बुधवार से शुरू हो जाएगा। इन बसों से लोग एक जिले से दूसरे में भी आ और जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए ई-पास की अनिवार्यता होगी। वहीं एक सप्ताह में 33 यात्री विमानों का रायपुर एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ है। इतने दिनों में 3838 यात्री आए, जबकि 2056 यात्री गए हैं। लॉकडाउन से पहले इतने यात्रियों की संख्या महज एक दिन में होती थी।

Download App

छत्तीसगढ़ : अनलॉक-1 / कोरोना से 9 साल की बच्ची की मौत, प्रदेश में 26 नए केस, रेड जोन में अब 16 जिले; कल से चलेंगी सिटी बसें, एक से दूसरे जिले में भी आ-जा सकेंगे

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना ड्यूटी के दौरान तनाव से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को राहत देने केलिए मनोवैज्ञानिक नियुक्त करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए थे। इसको लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ. इला गुप्ता से डीजीपी और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को चर्चा की।छत्तीसगढ़ में कोरोना ड्यूटी के दौरान तनाव से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को राहत देने केलिए मनोवैज्ञानिक नियुक्त करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए थे। इसको लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ. इला गुप्ता से डीजीपी और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को चर्चा की।
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत है, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 550 के पार पहुंचा
  • राज्य सरकार ने सोमवार से ही जारी कर दिया था बस चलाने का आदेश, अधिकारियों को देर से मिला

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 05:11 AM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर शाम तक कोरोना संक्रमण के 26 नए केस सामने आए हैं। इनमें जशपुर में 5, बिलासपुर, कोरबा, बालोद, बलौदाबाजार व मुंगेली में 3-3, जांजगीर चांपा में 2, रायगढ़, गरियाबंद व कोरिया में 1-1 संक्रमित मिला है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमिताें का आंकड़ा 550 के पार हो गया है। अब एक्टिव केस 441 हो गए हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या 131 है।

वहीं संक्रमण से सोमवार देर रात 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। एक दिन पहले ही तबीयत खराब होने पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद बच्ची की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में यह कोरोना से दूसरी मौत है। इससे पहले रायपुर के बिरगांव में एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं मुंगेली में सोमवार को मिले संक्रमितों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। रायपुर में भी कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो गया है। तीन नए जोन बनाए हैं।

प्रदेश में बढ़ा संक्रमण, रेड जोन में अब 16 जिले

वहीं प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के 28 में से 16 जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं। इनमें रायपुर भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बिलासपुर, रायगढ़, बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कवर्धा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, महासमुंद और मुंगेली शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में कोराेना

  • 574 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव -38, बालोद-30, बेमेतरा -20, कवर्धा -19, रायपुर-18, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 23, महासमुंद -20, गरियाबंद-7, बिलासपुर-64, रायगढ़-20, कोरबा-54, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-87, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-10, कोरिया-30, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-41, जगदलपुर-3, कांकेर-20
  • 441 एक्टिव केस : दुर्ग-2, राजनांदगांव-37, बालोद-19, बेमेतरा-20, कवर्धा-7, रायपुर-9 (मौत-1), धमतरी-5, बलौदाबाजार-16, महासमुंद-20, गरियाबंद-3, बिलासपुर-58, रायगढ़ -20, कोरबा-21, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-84, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-9, कोरिया-29, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -41,  जगदलपुर- 3, कांकेर-17
  • 131 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-8, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद -4, बिलासपुर-6, कोरबा -32, जांजगीर-चांपा-12, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-3, कांकेर-3, धमतरी-1, सरगुजा-1

7 दिन में रायपुर आए करीब 4 हजार यात्री, जाने वालों की संख्या 2056

लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौटने लगी हैं। प्रदेश में अब सिटी बसों को परिचालन भी बुधवार से शुरू हो जाएगा। इन बसों से लोग एक जिले से दूसरे में भी आ और जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए ई-पास की अनिवार्यता होगी। वहीं एक सप्ताह में 33 यात्री विमानों का रायपुर एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ है। इतने दिनों में 3838 यात्री आए, जबकि 2056 यात्री गए हैं। लॉकडाउन से पहले इतने यात्रियों की संख्या महज एक दिन में होती थी।

यात्री बसों के लिए रूट भी तय किए गए

  • सरकार ने बसों को चलाने का आदेश सोमवार को ही दे दिया था, पर अधिकारियों तक देर से पहुंचा। इसके चलते अब परिवहन सेवा बुधवार से ही शुरू की जा सकेगी।
  • पहले से तय रूट के अनुसार ही होगा सिटी बसों को परिचाल, सिर्फ निर्धारित स्टॉपेज पर रुकेंगी बसें।
  • यात्रा के दौरान बस चालक, कंडेक्टर अैर यात्रियों को मास्क पहनना रहेगा अनिवार्य।
  •  यात्रा के दौरान यात्री, चालक और कंडेक्टर सिगरेट, पान, गुटखा, खैनी, तंबाखू का सेवन नहीं करेंगे। खाना और थूकना प्रतिबंधित रहेगा।
  • एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास अनिवार्य है। इसे http://epass.cgcovid19.in से बनवाना होगा।
  • बस कंडेक्टर बिना ई-पास के यात्रियों को एक जिले से दूसरे में नहीं ले जाएगा। चेक करने की जिम्मेदारी उसकी होगी।
  • बस मालिक प्रत्येक बसों के संचालन मार्ग के अनुसार, चालक, कंडेक्टर, तारीख का रिकॉर्ड बनाएंगे। जिसे प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • चालक के केबिन में प्रवेश वर्जित होगा। केबिन नहीं होने पर प्लास्टिक या पर्दे से केबिन बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों से संपर्क न हो।
cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!