breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़मेडिकलरायपुर
कवर्धा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई
Ashok Sahu
कवर्धा-छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। यह शख्स लोहरा विकासखंड के ग्राम मोहभट्ठा का रहने वाला है।
मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री है, वह कुछ दिन पहले बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से आया था, उसके पहले भी किसी राज्य से आने की खबर है। भाटापारा से लौटने के बाद वह अपने गांव में ही क्वारंटाइन था।
कवर्धा जिले के लोहारा ब्लॉक के ग्राम मोहभट्टा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज,जिसकी उम्र 25 वर्ष है,जो महाराष्ट्र के पुणे से आया था,जिसे वहाँ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था,एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर 1 किलोमीटर के दायरे को सील करने की तैयारी में अमला जिले से रवाना हो चुका है, मरीज को एम्स रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा|