तालाब निर्माण भी नही कराया और फर्जी मस्टरोल भरकर निकली ली राशि, अब पूर्व सरपंच से होगी वसूली
Ashok Sahu
कवर्धा- बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत कापा में पूर्व सरपंच द्वारा मनरेगा के कार्य मे फर्जी मस्टरोल भरकर लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा किया गया। इसका खुलासा शिकायत के बाद जांच में सामने आया है। अब जिला पंचायत ने एसडीएम बोड़ला को पूर्व सरपंच दुरपति साहू से गबन की गई मनरेगा की एक लाख 80 हजार 400 रुपए की रिकवरी करने आदेश जारी किया गया है।
दअरसल वर्ष 2020 में ही गांव के एक बैगा के खेत के पास महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण किया जाना बताया था, लेकिन उक्त स्थान पर किसी प्रकार का तालाब गहरीकरण का कार्य नही किया गया और अपने परिवार के सदस्यों के नाम से मस्टरोल भर दिया गया। जिसकी शिकायत गांव के तुलाराम, देहरा, टेसराम, डुमेश, लोकचन्द ने शिकायत की और मामले की जांच करने मांग किया गया। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच टीम बनाई और मामले की जांच की गई। जांच में सत्यता पाई गई जिस इसके बाद एसडीएम बोड़ला को आदेश जारी करते हुए तत्कालीन सरपंच दुरपति साहू से एक लाख 80 हजार 400 रुपए की रिकवरी करने आदेश जारी किया गया है।