सिम्स के 2 डॉक्टर सहित 95 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 550 पार
रायपुर-छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं। रायपुर में 8 नए केस मिले हैं। इनमें पत्रकार की बेटी और उरला की फैक्ट्री में काम करने वाला एक श्रमिक भी शामिल है। इसी फैक्ट्री के श्रमिक की कोरोना संक्रमण से पहले मौत हो चुकी है। वहीं बिलासपुर में सिम्स के दो जूनियर डॉक्टर सहित 17 नए केस सामने आए हैं।
इसके अतिरिक्त जशपुर में 19, जांजगीर में 9, रायगढ़ में 5, कवर्धा में 4, बलौदाबाजार व गरियाबंद में 3-3, सूरजपुर में 2, राजनांदगांव में 6 और महासमुंद में 19 नए मामले मिले हैं। एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं 17 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 500 के पार हो गए हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 771 हो गई है।
प्रदेश में 773 संक्रमित मरीज हुए
इससे पहले बुधवार को 24 घंटे के दौरान 86 संक्रमित मिले थे। इनमें बलौदाबाजार के धाराशिव में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा बाले भी बलौदाबाजार में 26 नए केस आए। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे। इसके अतिरिक्त जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, कोरिया से 8, जशपुर से 6, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में 2-2, रायगढ़, कवर्धा व मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि 40 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
- 773 संक्रमित मिले : दुर्ग-16, राजनांदगांव -45, बालोद-37, बेमेतरा -20, कवर्धा -27, रायपुर-28, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 66, महासमुंद -51, गरियाबंद-10, बिलासपुर-83, रायगढ़-26, कोरबा-54, जांजगीर-चांपा-47, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-9, कोरिया-38, सूरजपुर-10, बलरामपुर-17, जशपुर-71, जगदलपुर-3, कांकेर-20
- 565 एक्टिव केस : दुर्ग-5, राजनांदगांव-44, बालोद-24, बेमेतरा-12, कवर्धा-15, रायपुर-19, धमतरी-5, बलौदाबाजार-59, महासमुंद-51, गरियाबंद-6, बिलासपुर-69, रायगढ़-16, कोरबा-22, जांजगीर-चांपा-33, मुंगेली-47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-3, कोरिया-33, सूरजपुर-3, बलरामपुर-12, जशपुर-70, जगदलपुर-3, कांकेर-11
- 206 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-13, बेमेतरा-8, कवर्धा-12, रायपुर-8, धमतरी-1, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद-4, बिलासपुर-14, रायगढ़-10, कोरबा-32, जांजगीर-चांपा-14, मुंगेली-39, सरगुजा-6, कोरिया-5, सूरजपुर-7, बलरामपुर-5, जशपुर-1, कांकेर-9
- 2 मौत : दुर्ग-1, रायपुर-1