मिडिल स्कूल बिंझरा मे विश्व पर्यावरण दिवस मे वृक्षारोपण
कोरबा-मिडिल स्कूल बिंझरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ मे आज शाला प्रबंध समिति की विशेष बैठक धजाराम जी चौहान अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति की अध्यक्षता व प्रधानपाठक सर्वेश सोनी के संयोजकत्व मे रखी गई जिसमे सत्र 2020-21 मे नवीन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये शाला संचालन मे बच्चों की सुरक्षा व उन्हें संक्रमण से बचाने शासन के गाइडलाइन का पालन स्थानीय परिस्थितियों मे किस प्रकार किया जाये एवं शाला की अधोसंरचना, अकादमिक व आवश्यकता अनुसार सामग्री व उपकरणों की मांग का प्रस्ताव तैयार कर ग्राम पंचायत ढुरेना को सूचित व निवेदन करते हुये उच्च कार्यालयों मे उनके निर्देशानुसार भेजने प्रस्तुत किया गया इस अवसर जो “विश्व पर्यावरण दिवस “का खास दिवस को ध्यान रखते हुये नगरपालिका दीपका के पार्षद विकास सोनी द्वारा प्रदत्त काजू के पौधे व अन्य माध्यमों से लाये गये पौधो का रोपण धजाराम चौहान, विकास सोनी ,व प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने उपस्थित पालक सदस्यों के सहयोग व सहभागिता से शोसल डिस्टेन्सिन्ग का ध्यान रखते हुए किया गया एवं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य भैया राम कंवर, लक्ष्मण दास ,नेटी सर, सूरूजबाई,धरमबाई, कुनी तिर्की, बेंगोवती,देवेन्द्र, आदि के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने शालेय पर्यावरण को सतत हरा भरा रखने मे सहयोग करने सभी से अपील की है