कोरोना संकट के बीच तस्करी जारी है, ओडिशा से शराब लेकर आ रहे 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार
रायगढ़-शराब तस्करी के कई मामले लॉकडाउन की अवधि में सामने आ चुके हैं। अब भी यह सिलसिला जारी है। जिले के सरिया थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा की टीम ने अवैध शराब की खेप को बरामद किया है। तीन तस्करों को भी इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा के बरगढ़ के रहले वाले लोग मोटर सायकिल पर शराब लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। रायगढ़ के गांवों और जंगली इलकों में इस शराब को बेचने की तैयारी थी।
पुलिस ने ओडिशा से सरिया में प्रवेश करने वाले मार्गों पर टीमों को तैनात किया। अमुर्रा गांव बस्ती के पास अटल चौक पर विष्णु डोंगरी, गजानंद दास को 70 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। खैरगढी बेहरापाली मेन रोड पर तुलाराम को100 लिटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 34 हजार है। अब इनसे पुलिस बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश में है।