रायपुर में जर्जर टंकी तोड़ते समय स्लैब गिरी, 3 मजदूर दबे, एक की मौत
रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को जर्जर पानी की टंकी की स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भाठागांव क्षेत्र में टंकी को तोड़ने के दौरान हुआ। सूचना मिलने पर पहुंचे मेयर एजाज ढेबर ने हादसे के पीछे लापरवाही को कारण माना है। उन्होंने मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की बात भी कही है।
जानकारी के मुताबिक, भाठागांव क्षेत्र में नगर निगम जोन क्रमांक 6 स्थित पानी की टंकी काफी जर्जर हालत में थी। इसे तोड़ने का काम पिछले 15 दिनों से चल रहा था। शनिवार को तीन मजदूर ऊपर हथौड़े से टंकी तोड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान स्लैब टूटकर मजदूरों के ऊपर गिर पड़ी। इसके चलते तीनों मजदूर वहीं दब गए। किसी तरह उसके नीचे से दो मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर आ सके।
दो घंटे बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू हुआ। करीब दो घंटे से भी ज्यादा मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक मजदूर का नाम संतोष साहू है। वह भाठागांव का ही रहने वाला था। मेयर एजाज ढेबर ने कहा, ठेकेदार की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। उन्होंने उस पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।