कवर्धा- पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी अपना पैर पसार चुका है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना से लड़ने के लिए शुरुवात से ही मुस्तैदी से तैयार खड़ा था और कोरोना का जंग जितने के अंतिम छोर में पहुँच चुका था मगर अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के घर वापसी होने से एक बार फिर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में तेजी इजाफा हुआ है और सरकार के तरफ से अधिक मात्रा में लोगो का सेम्पल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा रहा है ।
प्राप्त जानकारियों के अनुसार बोड़ला तहसील के ग्राम पंचायत सिल्हाटी व अन्य कई ग्राम पंचायतों के क्वारन्टीन सेंटरों में महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों का सेम्पल लिए 20से 25 दिन बीत चुके है मगर अभी तक उनका रिपोर्ट नही आया है ऐसे में मजदूरों की मजबूरन क्वारन्टीन में रहना पड़ रहा है ।
इसी क्रम में कबीरधाम के जिला पंचायत सदस्य व युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को ट्वीट करके निवेदन किया की छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कोरोना जांच करने के लिये अत्यधिक मात्रा में सेम्पल लिया गया है और जांच हो भी रहे है मगर एम्स से सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगो का रिपोर्ट उपलब्ध करा रहा है मगर जिनका निगेटिव है उनका कोई रिपोर्ट नही आ रहे है ऐसे में क्वारन्टीन सेंटरों में मजदूरों का सेम्पल लिए 20-25 दिन हो गए है मगर उनके निगेटिव होने का प्रमाण उनको नही मिल रहा है जल्द ही निगेटिव केस का भी रिपोर्ट जल्द ही देने उपलब्ध कराने का मांग किया ताकि मजदूर सुरक्षित अपने घर जा सकेंगे ।