breaking lineकबीरधाम
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास ने जरूरतमंदों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर..
कवर्धा- परम पूज्य गुरु ज्योतिष एवम द्वारिका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के मंशानुसार इस विपत्ति के समय हम सभी को एकजुट होकर इस महामारी से निकलने के प्रयास करने होंगे,तथा जरूरतमंदों के लिए स्वस्फूर्त आगे आना होगा।
इसी तारतम्य में श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि गुरूदेव के आदेशानुसार इस विपत्ति के घड़ी में जो किसी भी जन को परेशानी हो,जीवनोपयोगी सामग्री की आवश्यकता हो उनके लिए कचहरी पारा स्थित श्री जानकी रमण देवालय का द्वार सदैव खुला है तथा मोबाइल नंबर *9406400890* में नाम,पता व सदस्यो की संख्या सहित व्हाट्सएप करें,यथाशक्ति न्यास के द्वारा जरूरत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।