एम्स पुराने सैंपलों की जांच जल्द पूरी करके नए सैंपल जल्द ले : सिंहदेव
रायपुर- कोरोना सैंपलों की जांच को लेकर उठे सवाल के बीच स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने उम्मीद जताई कि रायपुर एम्स पुराने सैंपलों की जांच जल्द पूरी करेगा। सिंहदेव ने एम्स प्रबंधन से यह भी कहा कि वह नए सैंपल जल्द लेकर जांच करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने उन खबरों जिसमें एम्स द्वारा कोविड-19 की पहचान के लिए सैंपल जांच पर दस दिनों के लिए रोक लगाई गई है पर कहा है कि हाल ही में प्रवासी मजदूरों की प्रदेश वापसी से कोरोना संक्रमितों की एकाएक वृद्धि हुई है। इसके कारण सैंपल जांच की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एम्स पूरी क्षमता से काम कर जल्दी ही लंबित सैंपलों की जांच पूर्ण कर ज्यादा से ज्यादा नए सैंपलों की जांच शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान वहां के कुछ स्टॉफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बावजूद वे लगातार पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के इलाज में एम्स का लगातार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं और स्वास्थ्य सचिव, नोडल अधिकारी और एम्स प्रबंधन के बीच परस्पर समन्वय से काम हो रहा है।
स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कहा है कि प्रदेश में एम्स रायपुर सहित तीन शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों जगदलपुर, रायपुर और रायगढ़ में सैंपलों की पूरी क्षमता से लगातार जांच जारी है। अभी एम्स में पूर्व से लंबित सैंपलों की जांच प्राथमिकता से की जा रही है। साथ ही वहां विभिन्न जिलों से पहुंच रहे नए सैंपलों की भी आवश्यकतानुसार जांच हो रही है।