कोरबा में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, घर में सोते समय किया हमला
कोरबा-छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर रात एक जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला। घटना के दौरान महिला अपने पति के साथ घर में सो रही थी। अचानक हुए इस हमले में पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना कटघोरा वन मंडल परिक्षेत्र की है। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह पहुंची वन विभाग की टीम ने पति काे 25 हजार रुपए मुआवजे की राशि दी है।
जानकारी के मुताबिक, पाली क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश और उसकी पत्नी आरती बाई (35) ठिहाईपारा लमना गांव में अपने रिश्तेदार के घर आए थे। सोमवार रात करीब 12 बजे जब सब सो रहे थे, उसी समय हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में हाथी ने उनके रिश्तेदार का घर तोड़ दिया। अचानक हुए इस हमले में ओम प्रकाश अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन उसकी पत्नी आरती हाथी की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे। गांव वालों की मदद से महिला को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला के पति को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 रुपए दिए गए हैं। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। क्षेत्र में लगातार हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है।
एक सप्ताह में दूसरी मौत
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात जारी है। इस महीने की दो तारीख को भी पसान क्षेत्र के पनगवां गांव निवासी 65 वर्षीय मोहर सिंह को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था। बताया जा रहा है कि हाथी के गांव में घुसने की सूचना पर वह शराब के नशे में कुल्हाड़ी लेकर हाथी के सामने पहुंच गया। इसके बाद हाथी ने सूंड़ से उठाकर उसे पटक दिया। क्षेत्र में करीब 180 हाथी बताए जा रहे हैं। 10 साल में 65 लोगों की जान ले चुके हैं