breaking lineकांकेरछत्तीसगढ़रायपुर

बैंक लूटने के लिए 5 फीट सुरंग खोदकर घुसे चोर, मगर 17 लाख रुपए से भरी तिजोरी नहीं तोड़ सके

कांकेर- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद से ही आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। अब बैंक और एटीएम में चोरी का खतरा मंडराने लगा है। रविवार रात को कांकेर के सरोना इलाके मुड़पार सहकारी बैंक में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बदमाश सुरंग खोदकर बैंक में घुसे। उन्होंने कैशियर के चैंबर के बाहर बिम के नीचे से खुदाई कर पांच फीट की छोटी सुरंग बनाई। सुरंग के सहारे उस कमरे तक पहुंच गए, जहां 17 लाख रुपए से भरी तिजोरी रखी थी। हालांकि तिजोरी तोड़ पाने में वह सफल नहीं हो पाए।

सोमवार सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो कैशियर के कमरे की टाइल्स टूटी थी। दुधावा पुलिस स्टेशन के टीआई के मुताबिक, चोर सुरंग बनाकर कैशियर के चैंबर तक पहुंचे। यहां फ्लोर टाइल्स को तोड़ बैंक में दाखिल हुए। कैशियर के चेंबर में ही रकम से भरी तिजोरी रखी थी। चोरों ने इसे तोड़ने कोशिश की। हैंडल तोड़ लिया लेकिन तिजोरी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। तीन दिन पहले ही बैंक में 20 लाख रूपए आए थे जिसमें से करीब 17 लाख रुपए इसी तिजोरी में रखे थे।

कैमरे को कपड़े से ढंका, खुद भी मास्क पहना
चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढंक दिया। साथ ही अपना चेहरा छिपाकर कमरे के अंदर घुसे। पुलिस ने स्निफर डॉग को बुलवाया जो मुड़पार से सरोना की ओर 200 मीटर जाकर रुक गया। मौके से एक टार्च भी बरामद हुई है।

पहले की रेकी, फिर दिया असफल योजना को अंजाम

पुलिस का कहना है कि चोरी के लिए जो तरीका अपनाया गया उससे साफ है कि चोर पहले भी बैंक में आ चुके थे। वे बैंक भवन के चप्पे चप्पे और वहां के कर्मचारियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। रेकी के बाद ही चोरी का प्लान बनाया। चोरों को पता था दीवार के नीचे किस जगह पर सुरंग बनाने से बैंक के किस हिस्से में निकलेंगे। यह भी पता था कि बैंक का चपरासी रविवार को छुट्‌टी पर होने के चलते शनिवार शाम घर चला जाता है।

दो दिन से चोरी के प्रयास की कोशिश
चौकीदार शनिवार और रविवार दोनों रात बैंक में नहीं था। चोर ने जिस दीवार की ईट निकाली है वहां और भी कई नई ईंट दिखाई दे रही हैं। इससे आशंका है कि चोर वहां दो दिन से कोशिश कर रहा था। पहले दिन ईंट निकालने के बाद उसे वापस ढंकने के लिए आसपास से नईं ईंट लाई गई ताकि किसी को इसका पता नहीं चले। दूसरी रात फिर से चोरी की कोशिश की।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!