10वीं में मुंगेली की प्रज्ञा को 600/600 स्काउट-स्पोर्ट्स का 10 बोनस अंक भी
रायपुर- 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए। 10वीं बोर्ड में इस बार स्काउट व स्पोर्ट्स समेत अन्य वर्ग में 1,777 छात्रों को बोनस नंबर मिला। इस नंबर ने न सिर्फ पास होने में छात्रों की मदद की, बल्कि इन नंबरों ने ही तीन छात्रों को टॉप थ्री तक पहंुचाया। बोर्ड परीक्षा में पहली बार मुंगेली की एक छात्रा प्रज्ञा कश्यप को 600 में 600 नंबर मिले। इसमें भी 10 नंबर बोनस के हैं। दूसरे स्थान पर बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत रहीं। छात्रा ने 596 नंबर प्राप्त किए। इसमें भी 15 नंबर बोनस के शामिल हैं। तीसरा स्थान बालोद की भारती यादव ने हासिल किया। इन्होंने 600 में से 592 नंबर प्राप्त किए। इसमें भी 10 बोनस नंबर हैं। 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव 97.80% नंबर पाकर टॉप पर रहे। इन्हें भी स्काउट गाइड में 10 नंबर बोनस के रूप में मिला। माशिमं ने दसवीं-बारहवी दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्टेट डाटा सेंटर (चिप्स) सिविल लाइन से ऑन सिस्टम से नतीजे घोषित किए।
दसवीं में 73.62 प्रतिशत और बारहवीं में 78.59 प्रतिशत रहा। पिछले साल की तुलना में दसवीं का रिजल्ट 5.42 फीसदी बढ़ा है।
बारहवीं के रिजल्ट में भी मामूली इजाफा हुआ है। पिछली बार की तुलना में रिजल्ट में 0.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बार भी दाेनाें कक्षाअाें में छात्राओं का परीक्षाफल छात्रों से बेहतर रहा। दसवीं में 70.53 प्रतिशत छात्र पास हुए। इनकी तुलना में छात्राओं का रिजल्ट 76.28 प्रतिशत रहा। इसी तरह बारहवीं में 74.70 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि 82.02 छात्राएं पास हुई।
दसवीं में सवा लाख छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए
दसवीं बोर्ड परीक्षा में 3,84,761 छात्र शामिल हुए। इसमें 2,83,157 छात्र पास हुए। इनमें 1,26,384 छात्रों का परीक्षाफल फर्स्ट डिवीजन रहा। पिछले साल की तुलना में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। पिछली बार 28.57 फीसदी छात्र को मिला फर्स्ट डिवीजन। इस बार यह आंकड़ा 32.86 तक पहुंचा है। इसी तरह 1,42,983 छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए। इनका प्रतिशत 37.18 रहा। थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 13,788 रही। यह कुल रिजल्ट का 3.59 प्रतिशत है। 25,487 को पूरक की पात्रता मिली।
बाहरवी में 72 हजार छात्र प्रथम श्रेणी से पास
बारहवीं बोर्ड में 2,75,736 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 2,16,526 पास हुए। इन छात्रों में 72,385 प्रथम श्रेणी से पास हुए। इस तरह से प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों का आंकड़ा 26.27 प्रतिश रहा। पिछली बार 25.17 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से पास हुए। इसी तरह इस बार बारहवीं में 48.87 प्रतिशत यानी 1,34,631 छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए। जबकि 9493 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए।
टॉप-10 की मेरिट में दसवीं में 42 व बारहवीं में 16 छात्र
टॉप-10 की अस्थायी मेरिट लिस्ट में इस बार दसवीं में 40 छात्रों ने जगह बनायी है। सबसे अधिक जांजगीर जिले से 9 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनायी है। इसी तरह रायगढ़ से 7, जशपुर से 4, बेमेतरा व दुर्ग से 3-3, रायपुर, मुंगेली, बालोद, सुरजपुर, कोरबा से 2-2 छात्रों को मेरिट में जगह मिली है। इसी तरह सरगुजा, नारायणपुर, कोरिया व बलरामपुर से भी 1-1 छात्र मेरिट में हैं। बारहवीं की मेरिट में कुल 16 छात्र हैं। इनमें से रायपुर व बिलासपुर से 3-3 छात्र हैं। जबकि मुंगेली, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, धमतरी, बलोदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव व बलरामपुर से भी 1-1 छात्र टॉप-10 की मेरिट में शामिल हुए हैं।
10वीं में टॉप-थ्री
रैंक नाम प्रतिशत
प्रथम प्रज्ञा कश्यप (मुंगेली) 100
द्वितीय प्रशंसा राजपूत (बेमेतरा) 99.33
तृतीय भारती यादव (बालोद) 98.67
तृतीय निखिल साव (जशपुर) 98.67
12वीं में टॉप-थ्री
रैंक नाम प्रतिशत
प्रथम टिकेश वैष्णव (मुंगेली) 97.80
द्वितीय श्रेया अग्रवाल (रायपुर) 97
तृतीय तनु यादव (बिलासपुर) 96.60
सीएम भूपेश ने दी बधाई, बोले-उच्च शिक्षा में हर संभव मदद देगी सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टाॅपर्स विद्यार्थियों और उनके माता-पिता से फोन पर चर्चा कर बधाई दी। सीएम ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद करेगी। 12वीं टाॅपर टिकेश ने सीएम को बताया कि उसकी इच्छा इंजीनियर बनने की है। सेकेंड टॉपर रायपुर की श्रेया को भी सीएम ने बधाई दी। भूपेश ने 10वीं की टाॅपर मुंगेली की छात्रा प्रज्ञा कश्यप छात्रा को फोन पर कहा कि आपकी बिटिया बहुत मेधावी है। शत-प्रतिशत अंक लाना आसान नहीं है। प्रज्ञा की उपलब्धि गौरवपूर्ण है। 10वीं बोर्ड की द्वितीय टाॅपर ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्रा प्रशंसा राजपूत ने सीएम को बताया कि वह डाॅक्टर बनना चाहती है।