लोहारा क्षेत्र में सट्टा खिलाते रंगे हाथों दो आरोपियों लोहारा पुलिस ने दबोचा
Ashok Sahu
आरोपीयो के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी रकम 1220 रूपये जप्त किया
कवर्धा- जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा जैसे अपराध अगर हो रहे हैं तो तत्काल उस पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने सभी थाना व चौकी निर्देशित किया गया है। लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग प्रकरण मे मुखबीर की सुचना पर आज ग्राम बचेडी बाजार चौक मे आरोपी रकिब खान पिता असरफ खान उम्र 30 साल निवासी बचेडी के पास से एक नग सट्टा पट्टी व डाट पेन और नगदी रकम 710 रूपये एंव आरोपी शिशुपाल चंदेल पिता रामलुभावन चंदेल उम्र 28 वर्ष को बिडोरा चौक के पास से रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते पकडा गया व उसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एक पेन व नगदी रकम 510 रूपए को जप्ती कर लोहारा पुलिस आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 78 / 20,79 / 20 धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट का कार्यवाही किया गया ।