5.42 करोड़ रुपए से बनना था पुल, चार लोगों की हो चुकी मौत, फिर भी हो रही देरी, सिर्फ सर्वे ही हो सका
बालौद- एक ओर बारिश का दौर शुरू हो चुका है और दूसरी ओर 40 गांव के लोगों के लिए महत्वपूर्ण बालोद ब्लॉक के बोरी सेमरिया और डौंडीलोहारा ब्लॉक के केरीजुंगेरा नाला में 5.42 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाने की योजना कागजों में ही है। केरीजुंगेरा में पुल बनाने अब तक सर्वे ही हो पाया है। जबकि सेमरिया नाला में पुल बनाने 2.92 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन के पास ही लंबित है।
अफसरों का कहना है कि शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद ही यहां काम शुरू करवा पाएंगे, तब तक हम भी इंतजार ही कर रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि दो दिन पहले हुई बारिश से पुराने पुल के ऊपर दो फीट पानी बह रहा था, जो अब कम हो गया लेकिन आने वाले दिनों में जब अच्छी बारिश होगी तो खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।
पिछले साल ही चर्चा में आया यह नाला क्योंकि चार लोगों ने गंवाई थी जान: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर लोहारा-पाटेश्वर धाम मार्ग पर केरीजुंगेरा नाला (चिखली), पिछले साल ही चर्चा में आया था क्योंकि सितंबर में ज्यादा बारिश के चलते बाढ़ आ गई थी। रोड पार करने के दौरान एक बोलेरो बह गई। जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई थी। नाले में करीब ढाई फीट पानी बह रहा था। इसके बाद भी ड्राइवर रिस्क लेकर बोलेरो से पार कर रहा था।
1. केरी जुंगेरा नाला
- योजना: 2.50 से 3 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल तैयार करना।
- अब तक क्या: बजट में शामिल होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कंपलीट कर लिया है। अभी एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
- आगे क्या: एस्टीमेट तैयार होने के बाद शासन को भेजा जाएगा, सितंबर के पूर्व मंजूरी भी मिलेगी तो काम शुरू नहीं हो पाएगा।
- कितने गांव के लोग प्रभावित: केरी जुंगेरा, चिखली, कोड़ेकसा, खड़बत्तर, पीपरखार, बड़ा जुंगेरा, रुपुटोला, झीकाटोला, लोहारटोला, सहित 15 गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जो डौंडीलोहारा क्षेत्र के हैं। इस वजह से यहां पुल का निर्माण कराना लोगों की सुविधा के लिए जरूरी है।
- सरपंच व ग्रामीण कह रहे: सरपंच आशा टेकाम ने बताया कि नए पुल बनाने की मांग कई बार कर चुके हैं। लेकिन अब तक तस्वीर नहीं बदल पाई है। रामा, भूषण ने कहा कि पुल में पानी आने पर भंवरमरा मार्ग का सहारा लेना पड़ता है।
- जिम्मेदार अफसर कह रहे: पीडब्ल्यूडी के एसडीओ बीके गोटी ने बताया कि केरी नाला में नया पुल के लिए सर्वे हो चुका है। बजट में यह आने के बाद एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिसे भेजने के बाद राशि स्वीकृत होगी।
2. बोरी सेमरिया नाला
- योजना: 2.92 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल तैयार करना।
- अब तक क्या: पीएमजीएसवाय ने सर्वे कर एस्टीमेट बनाकर भेजा है। स्वीकृति का इंतजार हो रहा है।
- आगे क्या: शासन से अगर स्वीकृति भी मिल जाती है तो सितंबर तक काम नहीं होगा, लोगों को खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।
- कितने गांव के लोग प्रभावित: हल्दी, बैलोदी, भेंगारी, चारवाही, पीपरछेड़ी, सोहतरा, भुसरेंगा, ढाबाडीह, पसौद, बोरी, खपरी, परसाही, निपानी, सोहपुर सहित 25 गांव के लोग बालोद, लाटाबोड़ व गुंडरदेही आना-जाना करते हैं।
सरपंच व ग्रामीण कह रहे: सरपंच भूपेन्द्र साहू, ग्रामीण अध्यक्ष रुपराम सोनवानी, सोहनलाल साहू, नारद सेन, दिलीप साहू ने बताया कि मंगलवार को तहसीलदार सहित अन्य अफसर यहां पहुंचे थे, पुल जल्द बनाने की मांग किए हैं।
जिम्मेदार अफसर कह रहे: पीएमजीएसवाय के ईई सुनील नामदेव ने बताया कि बोरी सेमरिया नाला में पुल बनाने शासन से राशि स्वीकृत नहीं हो पाई है। यहां से पुल निर्माण के लिए पहले से ही प्रस्ताव जा चुका है।