शहीद गणेश कुंजाम के नाम हुआ गिधाली स्कूल, यहां प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई, लाइब्रेरी भी खुलेगी
कांकेर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते जिला प्रशासन ने ग्राम गिधाली के स्कूल को शहीद गणेश कुंजाम के नाम किया है। इसके साथ ही प्रशासन स्कूल का रंगरोगन कराने के साथ यहां लाइब्रेरी खोलने, प्रोजेक्टर से पढ़ाई का निर्णय लिया है। स्कूल में फर्नीचर के अलावा वाटर प्यूरिफायर आदि के भी प्रबंध किए जा रहे हैं।
चीन सीमा पर 16 जून की रात चीनी सेना के साथ हुई झड़प में चारामा विकासखंड के ग्राम गिधाली के जवान गणेश कुंजाम शहीद हुए थे। वे गृहग्राम के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ते थे। 19 जून को शहीद का शव चीन सीमा से रायपुर पहुंचा तो श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते कहा था कि शहीद की स्मृति को अक्षुण बनाए रखने गांव के प्राथमिक शाला को शहीद गणेश कुंजाम के नाम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद इस दिशा में काम करते प्रशासन ने गिधाली के प्राइमरी स्कूल को शहीद गणेश कुंजाम के नाम किया। प्राथमिक शाला के साथ उसी परिसर में स्थित माध्यमिक शाला का रंगरोगन कराया। परिसर में चेकर टाइल्स लगवाई जा रही है। प्राथमिक शाला में 29 बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं।
सभी के लिए सिंगल सिटिंग वाले फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। स्कूल में लाइब्रेरी खोली जा रही है। स्कूल को कंप्यूटर के अलावा प्रोजेक्टर प्रदान किया जा रहा है, ताकी यहां के बच्चों को हाईटेक सिस्टम से पढ़ाया जा सके। स्कूल में साफ पानी मुहैया कराने वाटर प्यूरिफायर लगवाया जा रहा है। बच्चों के लिए खेलकूद के सामान दिए जाएंगे।
सैनेटरी पैड मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजा
जिस प्राथमिक शाला काे शहीद कुंजाम के नाम किया गया है उसी परिसर में माध्यमिक शाला भी है। माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग ने यहां सैनेटरी पैड मशीन लगाने का प्रस्ताव भी भेजा है।
स्कूल को बनाया जा रहा हाईटेक: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने बताया गिधाली के प्राइमरी स्कूल का नामकरण शहीद गणेश कुंजाम के नाम करते स्कूल में तमाम सुविधाएं जुटाई जा रहीं। शिक्षा विभाग इस स्कूल को हाईटेक बनाने पूरा प्रयास कर रहा है।