अंतरराज्यीय गांजा तस्कर के पास से 85 किलो 200 ग्राम गांजा व दो वाहन जप्त, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
Ashok Sahu
जप्त गांजा की बाजार मूल्य लगभग 4.25 लाख
तस्करी कर रहे चार पहिया वाहन महिंद्रा बोलेरो व 407 वाहन जप्त
कवर्धा- जबलपुर- रायपुर नेशनल मार्ग होने के साथ साथ मध्यप्रदेश व छत्तीशगढ़ की सीमा लगी हुई है जहाँ आये दिनों मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना मिलते रहती है लेकिन जिले जब से नए कप्तान ने कमान सम्हाला है तब से सभी चौकी व थाना प्रभारियों को शक्त निर्देश दिया गया है किसी भी प्रकार से आवैध तस्करों को बक्शा नही जाना चाहिए।
इसी क्रम में आज चिल्पी पुलिस को मुखबिर के सूचना पर एक स्लेटी कलर का बोलेरो एवं 407 ट्रक जो जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रही थी उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रमाकांत तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी पांईट लगाकर वाहनों की चेंकिग करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना चिल्फी स्टाफ द्वारा रायपुर -जबलपुर नेशनल हाईवे रोड में थाने के सामने नाकाबंदी पांईट लगाकर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की चेंकिग की गई कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताये गये जानकारी अनुसार चार पहिया वाहन महिंद्रा बोलेरो स्लेटी कलर वा 407 वाहन आई। जिसे रूकवाकर उसमें सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना नाम परमानंद दुबे पिता धनीराम दुबे उम्र 45 वर्ष दूसरा आरोपी जगदीश प्रसाद रैकवार पिता पूरन लाल रैकवार उम्र 29 वर्ष जिला छतरपुर मध्य प्रदेश तीसरा आरोपी शंभू सिंह पिता प्रहलाद सिंह मीणा मध्य प्रदेश उम्र 27 वर्ष चौथा आरोपी पवन कुमार पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 31 वर्ष जिला गुना मध्य प्रदेश का होना बताया तथा जबलपुर मध्यप्रदेश की ओर से आना बताये। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में विभिन्न पैकेटो में गांजा पाया गया। जिनके संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर उक्त गांजा को अवैध रूप से बिक्री करने ले जाना बताया गया। जिस पर वाहन सवार व्यक्तियों का उक्त कृत्य अपराध धारा नारकोटिक एक्ट के तहत् कृत्य करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों से कुल 85 किलो 200ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,25000 रूपये दूसरे वाहन से 50 किलो गांजा कीमती 2,50000एवं एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो और 407 वाहन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव एवं अति पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओग्रे के दिशा-निर्देश मे निरीक्षक थाना प्रभारी चिल्पी रमाकांत तिवारी सहायक उपनिरीक्षक गोविंद चंद्रवंशी प्रधान आरक्षक महेंद्र नेताम महेश पांडे आरक्षक पंकज सुनील हिरदेश अभिषेक कौशल राकेश साहू वीरेंद्र कौशल डिंडोरी व समस्त चिल्फी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।