breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़मेडिकल
पंडरिया ब्लॉक के तीन क्वारेन्टीन सेंटर में 7 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि
Ashok Sahu
संक्रमितों में 2 महिला, 1 बच्चा और 4 पुरुष शामिल
कवर्धा- कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के तीन अलग-अलग क्वारेन्टीन सेंटर में 7 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 2 महिला, 1 बच्चा और 4 पुरुष शामिल।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया कि पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम सोढ़ा क्वारेन्टीन सेंटर में 3 व्यक्ति, पावनी में 2 और खैरवार में 2 व्यक्तियों के सेम्पल में कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आई है। इसमें 2 महिला, 1 बच्चा और 4 पुरुष शामिल। सभी प्रवासी श्रमिक है।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ गौरव परिहार ने बताया कि उपचार के लिए 3 व्यक्तियों को एम्स रायपुर भेजने की तैयारी है, इसी तरह 4 लोगो को कवर्धा कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा।