दीपका खदान के इनपिट डंपिंग में ब्रेक डाउन डोजर हुआ स्लाइड
सुशील तिवारी
एरिया सेफ्टी अफसर को घटना की जानकारी नही
गेवरा दीपका अधिकारियों के लापरवाही के कारण दीपका खदान के इनपीट डंपिंग में बीते दिवस एक अमेरिकन कैटरपिलर कंपनी का नया डोजर क्रमांक 76 खड़े-खड़े लैंडस्लाइड हो गया जिस एरिया में स्लाइड हुआ वहां लगभग डेढ़ से 200 मीटर डंपिंग भसक गया । बताया गया कि डंपिंग के नीचे पानी भरा हुआ था सूत्रों ने कहा कि खड़े डंपिंग बनाने के कारण यह घटना यहां घटी है वहीं जब एरिया सेफ्टी ऑफिसर बहादुर साहू जी से घटना की जानकारी के संबंध में चर्चा किया तो उन्होंने ऐसी कोई घटना दीपका खदान में होने की अनभिज्ञता जाहिर कर दी ऐसे कैसे हो सकता है करोङों का डोज़र स्लाइड हो जाए और सेफ्टी ऑफिसर को इसकी जानकारी ना हो उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर अधिकारियों ने ओबी मिट्टी का कटाव का नया रोड बनाकर दोपहर 3:00 बजे डोज़र मशीन को ऊपर लाया गया घटना में मशीन को क्षति नहीं पहुंची है पर लापरवाही के कारण डोज़र स्लाइड होने से मेंटेनेंस और रखरखाव पर सवालिया निशान उठ गए । जानकार लोगों ने कहा कि ब्रेकडाउन मशीन का मेंटेनेंस क्यों नहीं किया गया। मेंटेनेंस होता तो ऐसी घटना वहाँ नहीं घटती,जबकि इसके पूर्व भी वहाँ पर लैंडस्लाइड हो चुका है।