breaking lineकबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़

6 वर्ष पूर्व फिल्मी स्टाइल में हुआ ब्लाइंड मर्डर का 6 दिन की जांच में खुलासा, नव पदस्थ थाना प्रभारी कौशल किशोर वासनिक की जिला कप्तान ने पिट थपथपाई

Ashok Sahu

परिजन ही निकले हत्यारे, हत्या के लिए दिये थे, 01 लाख रूपये की सुपारी

जीजा और साला ने सुपारी लेकर किया हत्या

सगा भाई ही निकला हत्या का साजिशकर्ता, पेशे से है, ग्राम कोटवार

कवर्धा- माह अगस्त वर्ष 2014 में तत्कालिन थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम कुरूवा-बामी मार्ग में सुतियापाट जलाशय के नहर नाली पुल के पास ग्राम कुरूवा खार के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान एवं शरीर पर कई जगह चोट के निशान था। जिस पर थाना सहसपुर लोहारा में मर्ग क्रमांक 36/2014 धारा 174 कायम कर विवेचना कर रही थी। मृतक के शव की पहचान के लिए लगातार आसपास के क्षेत्रों में पामप्लेट एवं पोस्टर जारी कर एवं अन्य सुत्रों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा था। घटना के करीब 14-15 माह पश्चात् थाना कोतवाली, में मृतक के हुलिया से मिलते-जुलते एक व्यक्ति का गुम इंसान दर्ज होने की सूचना पर तस्दीक किया गया।

जिससे मृतक एवं गुम इंसान एक ही व्यक्ति का होना पाया गया तथा अज्ञात शव ग्राम बंदौरा निवासी खुमान कोसले पिता दाऊ दास कोसले उम्र लगभग 40 वर्ष का होना पाया गया तथा मर्ग जांच में घटना हत्या का होना पाये जाने से थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 35/2014 धारा 302,201 कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों का पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, विगत छः वर्षो से अज्ञात आरोपियों का पता नहीं चला था।

 

जैसे ही नवीन थाना सिंघनपुरी जंगल प्रांरभ होने बाद मामला थाना सिंघनपुरी क्षेत्र का होने से विवेचना थाना सिंघनपुरी जंगल द्वारा किया जा रहा था। वर्तमान पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव के जिला कबीरधाम में पदस्थ होने पश्चात् जिले के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सिंघनपुरी जंगल द्वारा के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर मामले के अज्ञात आरोपियों की तलाश में अपने अधिनस्त स्टाफ के साथ लगातार प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों से पुछताछ करने पर मृतक खुमान कोसले एवं उसके बड़े भाई रम्मन कोसले के मध्य पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर पूर्व में वाद-विवाद होना पता चला था। इसी दौरान पता चला कि अंतिम बार मृतक को धनेश पटेल ग्राम करही व उसके डेढ़ साला जगमोहन के साथ देखा गया था। उक्त जानकारी के आधार पर दोनों व्यक्तियों को पुछताछ हेतु तलब कर गहनता एवं सुक्ष्मता से पुछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि मृतक के बड़े भाई रम्मन कोसले एवं उनकी पत्नि प्रेमा बाई ने आपसी संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर खुमान कोसले की हत्या करने के लिए 01 लाख रूपये देने की बात कही। एक बार धनेष पटेल और लक्ष्मण बघेल मृतक खुमान सिंह को दारू पिलाकर उसके खाने के समान में जहर मिला दिये थे, लेकिन उसकी मृत्यु नहीं हो पायी थी। उसके बाद मृतक खुमान को मारने के लिए दुसरा तरीका प्लान किया गया। जिसमें आरोपी धनेश पटेल ने अपने डेढ़ साला स्वर्गीय जगमोहन कश्यप को शामिल किया। घटना को आरोपी और जगमोहन ग्राम बंदौरा आरोपी रम्मन के घर जाकर सुपारी की एंडवास रकम 10,000 रूपये लेकर मृतक खुमान को उसके घर से अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर कवर्धा दारू दुकान ले जाकर सभी ने शराब पीये। उस समय माकूल समय ना होने के कारण आरोपीगण मृतक को गंडई की ओर ले गये ताकि अंधेरा हो जाये और वहां जाकर भी आरोपीगणों ने मृतक को ज्यादा शराब पीलाई और अपना कम पीये। जिससे मृतक चेत अवस्था में नही था। उसे वहां से ग्राम कुरूवा के नहर नाला के पास ले जाकर फिर से शराब पिलाये और वही पर डंडे से उसके सिर व पेट पर आरोपी जगमोहन व धनेश ने ताबड़तोड़ वार किया जिससे खुमान की मौके पर ही मृत्यु हो गई । घटना के एक हफ्ते बाद आरोपी धनेश ने सुपारी की बचत रकम 90,000 रूपये आरोपी रम्मन से प्राप्त किया और दोनो आरोपी ने आपस मे बराबर बांट लिया।

घटना में संलिप्त पांच आरोपि धनेश पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम करही थाना साजा जिला बेमेतरा, स्वर्गीय जगमोहन कश्यप पिता सुखु कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सोनेसरार थाना धमधा जिला दुर्ग, रम्मन कोसले पिता भाऊदास कोसले उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बंदौरा थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम, प्रेमा बाई पति रम्मन कोसले उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बंदौरा थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम, लक्ष्मण बघेल पिता भागीरथी बघेल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम करही थाना साजा जिला बेमेतरा, सभी आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201,120 बी के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अंधेकत्ल गुत्थी को सुलझाने पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के द्वारा समस्त टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु ईनाम देने की घोषणा की है।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!