breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

धान संग्रहण केंद्र में हो रहे चबूतरा निर्माण में भारी गड़बड़ी स्थानियो ने की जनपद सीओ से शिकायत

Ashok Sahu

छह सरिया की जगह चार सरिया लगाकर कॉलम किया गया खड़ा

5.90 लाख की राशि मे 7.50 मीटर चौड़ाई व 10.60 मीटर लंबाई होना है निर्माण

कबीरधाम जिले में 230 चबूतरों का होना है निर्माण

कवर्धा- जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र में वीरेंद्र नगर के धान संग्रहण केंद्र में धान को सुरक्षित रखने के लिए चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है जिसमे भारी गड़बड़ी हुई है। निर्माण कार्य प्रारम्भ होते ही कालम में जहा 6 सरिया लगना था वही 4 सरिया लगाकर खड़ा कर दिया गया। निर्माण कार्य में लगे सभी ज़िमेदार द्वारा ने शिकायत होते देख आनन फानन में ऊपर से दो सरिया और लगाकर कांकरेटिंग कर दी गई। जिसकी शिकायत स्थानियो द्वारा जनपद पंचायत सी ओ केशव प्रसाद वर्मा से की है जिन्होंने तत्काल जांच के आदेश दे दिए है।

यह भी बताना लाजमी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संग्रहण केंद्रों में धान को बारिश से खराब होने से बचाने के लिए चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा मनेरगा और अन्य विभागीय योजनाओं के अभिसरण से प्रदेश भर के संग्रहण केंद्रों में 4622 चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से 4435 कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर 2819 चबूतरों का काम भी शुरू कर दिया गया है। मनरेगा तथा चौदहवें वित्त आयोग और डीएमएफ के अभिसरण से प्रदेश के सभी धान संग्रहण केंद्रों में चबूतरे बनाए जा रहे हैं।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!