breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
रमन सिंह बोले- चुनाव से पहले भूपेश के पास झीरम के सबूत थे, रोजगार और शराबबंदी का ब्लू प्रिंट था, अब कुछ नहीं
रायपुर.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि 18 महीने पहले जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल जन घोषणा पत्र जारी किया तब कई तरह के वादे किए। बघेल ने कहा था कि उनके पास झीरम कांड के सबूत हैं। शराब बंदी का रोड मैप तैयार है, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता और 2500 रुपए किसानों को समर्थन मूल्य देने की योजना है। मगर, इन बातें से अब इंकार रहे हैं। आज क्यों योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर रहे। इनके वादों का इंतजार करते हुए युवा आत्महत्या करने पर आमादा हैं।
डॉ. रमन सिंह की पोस्ट