प्रदेश में भारी वर्षा के आसार, सावन में उफान पर अमृतधारा
रायपुर/बैकुंठपुर- प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद हसदेव नदी उफान पर है। वहीं अमृतधारा जलप्रपात भी रौद्र रूप ले चुका है। कोरोना के चलते सभी पिकनिक और पर्यटन स्थल पर धारा 144 लागू है, जिसके कारण बारिश के दौरान कम संख्या में लोग अमृतधारा जल प्रपात की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं। वहीं दुर्घटना रोकने जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं।
रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार शाम व रात तक बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। राजधानी में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि रात का तापमान 27 डिग्री रहा। दोनों ही तापमान सामान्य से ज्यादा है इसलिए इन दिनों दिन में उमस रहती है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अभी खाड़ी में कोई खास सिस्टम नहीं है। बुधवार के कई स्थानों पर भारी से मध्यम बारिश हुई। दुलदुला में 8 सेंटीमीटर, प्रेमनगर व मैनपाट में दो, लखनपुर, लुंड्रा, रामानुजगंज, बतोली, कुसमी, कुनकुरी में एक-एक सेमी बारिश हुई। कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बौछारें पड़ीं।