कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : नंदी विहार की महिलाओं का प्रशासन को अल्टीमेटम, शराब दुकान बंद करो वरना हम लगाएंगे ताला

कबीरधाम। कवर्धा शहर में आज का दिन काफी ही उथल-पुथल भरा रहा। वही, अपनी मांग पर अड़ी हुई महिलाओं की कलेक्टर ने एक ना सुनी। नंदी विहार की महिलाएं घंटो तक धरना प्रदर्शन करती रही लेकिन कलेक्टर साहब अपने कार्यालय से निकलकर बाहर नहीं आए।

क्या है पूरा मामला –

दरअसल, नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं भाजपा की महिलाएं और नेता सभी कलेक्ट्रेट का घेराव करने की निकले थे उन्हें बीच में ही रोका गया। मांग जायज होने के बावजूद महिलाओं को इस कठिनाई का सामना करना पड़ा। वही, आबकारी अधिकारी जहां
महिलाओं का नारा सुनकर गाड़ी में बैठ गए वहीं कलेक्टर साहब तो कार्यालय से बाहर ही नहीं आए।

शराब दुकान बंद करने की मांग –

कई बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी आखिरकार नंदी विहार कॉलोनी के पास ही हाईवे में शराब दुकान को शिफ्ट कर दिया गया है। अब महिलाओं को सुरक्षा का डर सताने लगा, यही नहीं पास में स्कूल भी स्थित है, जिसकी वजह से बेटियों को यहां से तमाम दिक्कतों का सामना करना होगा। शराब भट्टी रोड पर होने की वजह से ट्रैफिक भी बढ़ेगा व दुर्घटना होने की संभावना होगी।

विपक्ष ने दिया महिलाओं का साथ –

भाजपा ने इन महिलाओं का साथ दिया और महिला नेता सहित सभी भारत माता चौक से कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले लेकिन उन्हें रास्ते में ही पुलिस बैरिकेड का सामना करना पड़ा। अपनी मांग को लेकर महिलाएं वहीं सड़क पर बैठ गई और कलेक्टर से मिलने की गुहार लगाने लगी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी क्योंकि कलेक्टर साहब कार्यालय से बाहर ही नहीं आए।

आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा पहुँचे –

आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वे आबकारी अधिकारी को देखकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगी और अधिकारी को चकना सेंटर का दलाल बताया बस फिर क्या था। वह अपना मुंह छुपा कर गाड़ी में बैठ गए।

कांग्रेस नेता और अधिकारियों की मिलीभगत –

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर शराब दुकान खोली जा रही है वह किसी कांग्रेस नेता का है। इससे साफ पता चलता है, यहां अधिकारियों की भी मिलीभगत है। तभी बार-बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया और आज इस तरह प्रदर्शन की अनदेखी की गई। कांग्रेस सरकार शराब दुकान से अपना राजस्व बढ़ाना चाहती है, तो वही जिला प्रशासन अनदेखी करने में लगी है। खास बात यह है कि नंदी विहार कॉलोनी में विधायक ममता चंद्राकर का निवास है। उन्होंने भी महिलाओं का साथ दिया था। विधायक के समर्थन के बाद भी प्रशासन ने इनकी एक ना सुनी और शराब दुकान शिफ्ट कर दिया।

देव कुमारी चंद्रवंशी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा –

महिलाओं के साथ धरना स्थल पर कवर्धा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देव कुमारी चंद्रवंशी ने कहा कि नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं जिस तरह से लगातार कलेक्टर व आबकारी अधिकारी से मिलकर बार-बार आग्रह कर रही है कि शराब दुकान यहां से हटा दिया जाए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। भाजपा महिला मोर्चा और यहां के तमाम पदाधिकारी महिलाओं के साथ खड़े हैं। हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

 

नंदी विहार कॉलोनी की महिलाओं ने कहा –

अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी नंदी विहार कॉलोनी की महिलाओं ने जिला प्रशासन और आबकारी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 3 बार ज्ञापन सौंपा लेकिन केवल आश्वासन दिया उचित कार्यवाही की जाएगी। उनके तरफ से उचित कार्यवाही यह है कि शराब भट्टी खोल दी गई। 2 दिन ही हुए हैं शराब दुकान को खुले और वहां पर चारों तरफ शराबी पड़े हुए मिल रहे हैं। महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ? ज्ञापन सौंपने का समय खत्म अब उग्र आंदोलन होगा।

 

ADM को अल्टीमेटम –

धरना स्थल पर जब एडीएम पहुंचे तो उन्हें महिलाओं व भाजपा नेताओं ने साफ-साफ कह दिया कि अगर कल तक नंदी विहार कॉलोनी के पास से शराब दुकान को हटाया नहीं गया, तो परसों वे सभी स्वयं वहां जाकर उस पर ताला लगाएंगे।

भाजपा के यह नेता रहें उपस्थित –

रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, भजयुमो जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देखना होगा कि जिला प्रशासन पर महिलाओं के अल्टीमेटम का कुछ असर पड़ता है या फिर स्वयं ही महिलाओं को जाकर शराब दुकान पर ताला लगाना पड़ेगा ?

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!