कबीरधाम जिले में नई व्यवस्था लागू, अब तहसील कार्यलय में ग्रामीण और किसानों को मिल जाएगा मिसल रिकार्ड और निस्तार प्रत्रक
जिले के किसानों और आम नागरिकों के लिए अच्छी खबर, समय और धन दोनों की होगी बचत
कवर्धा-जिले के ग्रामीणों और किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब जिले के सभी तहसील कार्यालयों में राजस्व से संबंधित अधिकार अभिलेख, मिसल रिकार्ड, निस्तार पत्रक का नकल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के कबीरधाम जिले में नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत आम जनता की सुविधा देखते हुए जिला कार्यालय कबीरधाम के अंतर्गत अभिलेखागार शाखा एवं मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा से विभिन्न शासकीय दस्तावेज जैसे अधिकार अभिलेख, मिसल रिकार्ड एवं निस्तार पत्रक का नकल दस्तावेजों की नकल संबंधित तहसील कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है। इससे पहले इस दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता था। नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों, ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।