कबीरधाम जिले के ग्राम भाठकुंडेरा कंटेन्मेंट जोन घोषित
कवर्धा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के ग्राम भाठकुंडेरा में एक नये पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा द्वारा जिले के विकासखंड सहसपुर लोहारा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना परीक्षण में एक नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण ग्राम भाठकुंडेरा को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए सील किये जाने का प्रस्ताव कलेक्टर को प्रेषित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियॉं निर्धारित हैं, जिसके तहत चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। कंटेंन्मेट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कंटेन्मेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।