प्रदेश में 2 और मौत, 166 नए मरीज, रायपुर में सबसे ज्यादा 36 नए संक्रमित
रायपुर- प्रदेश में शुक्रवार को रायगढ़ और राजनांदगांव में कोरोना संक्रमित दो मरीजाें की मौत हो गई। इन 2 माैताें के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। इस बीच रायपुर में 36 और प्रदेश में 140 मरीज मिले हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या 602 व प्रदेश में 3832 पहुंच गई है। फिलहाल एक्टिव केस 787 हैं, जबकि 3028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 125 मरीजाें काे स्वस्थ हाेने के बाद डिस्चार्ज किया गया। नए मरीजों में बलौदाबाजार से 24,नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग, बालोद, जांजगीर-चांपा से 3-3, बलरामपुर, दुर्ग, काेंडागांव व अन्य राज्य से 2-2, कोबरा, बेमेतरा व महासमुंद से एक-एक मरीज मिले हैं।
प्रदेश में पिछले 5 दिनों में 599 मरीज मिल चुके हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या कुल 602 पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों में ही राजधानी में 278 नए मरीज मिले हैं। इनमें 18 मार्च से 31 मई तक केवल 15 मरीज थे। जून-जुलाई में लगातार मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में जो मरीज मिले हैं, उनमें से 21 दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, इनमें 9 पुलिस स्टाफ हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज व एक्टिव केस रायपुर में ही हैं। एक्टिव केस की संख्या 330 पहुंच गयी है। दो लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. सुभाष पांडेय व अंबेडकर में ऑर्थोपीडिक के एचओडी डॉ. एस फुलझेले का कहना है कि हाल के दिनों में लापरवाही बढ़ी है। लोगों की यही लापरवाही भारी पड़ रही है। लोग अभी भी बेफिक्र होकर बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना काम घूम रहे हैं।